Dehradun Traffic : देहरादून में ट्रैफिक की समस्या दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। ट्रैफिक जाम जनता की नियति बन चुका है। लेकिन अगर राजधानी के प्रमुख मार्गों पर निर्माण कार्य गतिमान होते हैं तो हालात और खरैब होने लग जाते हैं। बता दें कि
शहर के तमाम क्षेत्रों के हालात चुनौतीपूर्ण हो चुके हैं। जिसके तहत दून पुलिस ने निर्माण कार्य वाले 19 स्थलों/चौराहों/मार्गों की चिह्नित करते हुए नागरिकों के लिए सलाह जारी की है। आवश्यक न होने पर इन मार्गों का प्रयोग न किया जाए। हालांकि आप भी भारी जाम में फंस सकते हैं।
Dehradun Traffic : पुलिस ने जारी की सलाह
जानकारी के मुताबिक, सलाह में कहा गया है कि शहर के तमाम इलाकों में लोनिवि, राजमार्ग खंड, पेयजल निगम/जल संस्थान, एनएचएआइ आदि एजेंसी पाइप लाइन बिछाने से लेकर नाली निर्माण, फुटपाथ निर्माण, पुलिया निर्माण, सीवर लाइन के चैंबर का निर्माण आदि कर रही हैं। मुख्य मार्गों पर गतिमान इन कार्यों के कारण जाम लग रहा है। यदि आवश्यक न हो तो इन स्थलों/मार्गों का प्रयोग न करें। जहां तक संभव हो, वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाए। साथ ही जनता से अपील की गई है कि व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग किया जाए।
Dehradun Traffic : इन जगहों से परहेज करने में ही भलाई
बता दें कि सर्वे चौक, कर्जन रोड तिराहा, सहस्त्रधारा क्रासिंग, आराघर चौक, डीएल चौक मार्ग, कर्जन रोड, आइटी पार्क क्षेत्र, एलआइसी बिल्डिंग मंडी, मोथरोवाला क्षेत्र, प्रिंस चौक, लक्खीबाग, सहारनपुर चौक, मातावाला बाग, घंटाघर चौक, पथरीबाग चौक, प्रगृति विहार, नालापानी चौक, सहस्त्रधारा रोड, आशारोड़ी आदि शामिल हैं।