Breaking
22 Jan 2025, Wed

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में गुरु पूर्णिमा पर आदि गुरु शंकराचार्य का पूजन

बदरीनाथ। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में आदि गुरू शंकराचार्य जी का स्मरण करते हुए गुरू चरण पादुकाओं का विधिवत पूजन किया गया तथा वक्ताओं ने गुरू की महिमा का वर्णन किया। श्री केदारनाथ धाम में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल रहे‌।
बदरीनाथ धाम में इस अवसर पर  रावल अमरनाथ नंबूदरी,धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रभारी अधिकारी गिरीश चैहान, मंदिर  राजेंद्र चैहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया सहित  सभी कर्मचारियों एवं तीर्थ पुरोहितों ने गुरू पूजन में भाग लिया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में तप्तकुंड के निकट रावल निवास में गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं श्री केदारनाथ धाम में मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने आदि गुरु शंकराचार्य जी का स्मरण-पूजन-वंदन किया गया इस अवसर पर समन्वयक आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,  लेखाकार प्रमोद बगवाड़ी,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, लोकेंद्र रिवाड़ी, विपिन तिवारी, विक्रम रावत,राजीव गैरोला, विक्रम रावत, सुशील बेंजवाल, हेमंत कुर्मांचली,प्रदीप सेमवाल, संजय तिवारी मनोज शुक्ला, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी,प्रबल सिंह चैहान सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *