Breaking
13 Jul 2025, Sun

इंजीनियर विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें: धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत इंजीनियरों का आह्वान किया कि राज्य की विकास से जुड़ी प्रत्येक योजना समय पर पूरी हो और आम जन तक उसका शतप्रतिशत लाभ पहुंचे। इंजीनियर आधुनिक समय के विश्वकर्मा हैं जो जीवन को सरल, सुगम ओर सुरक्षित बना रहे हैं। शुक्रवार को उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के द्वादश द्विवार्षिक महाधिवेशन में मुख्यमंत्री ने 23 सूत्री मांग पर सुनने के बाद यह भी कहा कि आज दो तीन घोषणाएं नहीं करेंगे बल्कि संघ पूरे मांग पत्र पर सकारात्मक रूप से बिंदुवार मंथन करने के बाद हर जायज मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा गढ़ी कैंट में नींबूवाला में स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र में आज अधिवेशन का दूसरा दिन अहमदाबाद विमान हादसे की वजह से बेहद सादगी के साथ आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री के साथ सभी अधिकारियों और डिप्लोमा इंजीनियरों ने दो मिनट का मौन रख हादसे का शिकार बने लोगों को श्रद्धाजंलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे की वजह से उन्होंने अपने ज्यादातर कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे। लेकिन महासंघ में सैकड़ों लोगों के प्रदेश भर से आने की वजह से यहां आने का निर्णय किया। कहा कि जहां डाक्टर जीवन को बचाने का काम करते हैं, शिक्षक जीवन को संवारने का काम करते हैं, इंजीनियर जीवन को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जबसे उन्हें प्रदेश के मुख्य सेवक की जिम्मेदारी मिली है, तब से ही वो हर समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। इंजीनियरों की कई मांगों को पहले भी पूरा किया गया है। मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता, नकल विरेाधी कानून, जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून आदि अपने ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड तेजी से देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होने की ओर बढ़ रह है। राज्य के फैसले दूसरे राज्यों के लिए भी प्रेरणा बन रहे हैं। मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने इंजीनियरों को अधिवेशन की बधाई देते हुए उनसे निर्माण स्थल के सतत निरीक्षण और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने की अपील की। कहा कि सृजन के वक्त ऐहतियात बरतने से योजना का निर्माण भी बेहतर होता है। मुख्य सचिव ने सलाह देते हुए कहा कि सभी लोग वक्त के अनुसार अपने ज्ञान, कौशल को भी अपडेट करते रहें। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संघ की पुस्तक का विमोचन भी किया। महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने सीएम का सम्मान पत्र ओर संघ के मांगपत्र को पढ़ा। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष एसएस चौहान, राज्य कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे, महामंत्री शक्ति भट्ट, पीसी जोशी, हरीश नौटियाल, वाहन चालक संघ अध्यक्ष सबर सिंह, पीएस रावत, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन से मुकेश बहुगुणा, वीएस रागंढ़, वीडी जोशी, भरत सिंह डांगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *