देहरादून में धोबी चौक के पास स्थित प्राचीन श्री महर्षि वाल्मीकि मंदिर में दिनांक 02/04/2024 को प्रातः 4ः00 बजे चोरो ने दानपात्रों के ताले तोड़कर दानपात्रों से नकदी लेकर फरार हो गये। सुबह जब लोगो ने देखा तो लोग टूटे हुए दानपात्रों को देखकर आश्चर्यचकित रह गये। हमारे द्वारा पूछताछ पर जब पास के ही एक निवासी (पंकज कनौजिया) से पूछा गया तो उन्होनें बताया की दानपात्र में लगभग 1.5 लाख के आसपास की रकम होगी ।
