Breaking
7 Feb 2025, Fri

Dhirendra Shashtri ने किस बात पर मांगी माफी, क्यों X पर कर रहें ट्रेंड?

Dhirendra Shashtri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज मुश्किलों में पड़ गए थे।  सारा मामले उनके एक विवादित बयान का है। जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी की मांग भी तेजी से उठ रही थी।  हालांकि इन सब के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने खुद अपनी वीडियो अपलोड कर अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली है। जिसके बाद यह मामला थोड़ा संभलता हुआ नजर आ रहा है। बता दे कि धीरेंद्र शास्त्री ने मौला अली को लेकर कथित बयान दिया था।  

क्या है पूरा मामला?

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से क्या कहा, “हमने कभी भी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोला है। जो सनातन धर्म के खिलाफ साजिशें होती हैं, हम उन पर चर्चा करते हैं, हमने सनातनी को जगाने पर चर्चा की है। यह जो मौला अली वाली चर्चा है यह दरबार में कोई जिन्न आया था उसने कहा कि मेरा नाम अली है, तो मैंने कह दिया फिर मेरे पास बजरंगबली हैं। अब इस बात को मौला अली से जोड़ दिया गया, जो सरासर गलत है।  हमने कभी भी किसी के धर्म की बुराई नहीं की है। “

Dhirendra Shashtri ने वीडियो अपलोड कर मांगी माफी

धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए अपने बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि ‘हज़रत अली अहिंसा के पुजारी थे। मैंने उनके बारे में पढ़ा है और हम सभी देवताओं का सम्मान करते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘दरअसल, मैंने जिन से ग्रस्त एक व्यक्ति से पूछा कि उसका नाम क्या है, और उसने उत्तर दिया अली। इस पर मैंने कहा कि हमारे पास बजरंग बली हैं, वो आपके भी पिता हैं। मौला अली अहिंसा और मुसलमानों के देवता हैं। मेरे दिल में उनके लिए सम्मान है। अगर किसी को मेरे शब्दों या बयानों से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *