Breaking
3 Nov 2024, Sun

जीवन शैली को उत्तम बनाये रखने में योग का विशेष महत्व:प्रवीन्द्र यादव

ईशा फाउंडेशन के सहयोग से किया गया योग दिवस शिविर का आयोजन

देहरादून, उत्तराखंड – 21 जून, 2024 : देहरादून स्थित महालेखाकार कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) उत्तराखंड के मार्गदर्शन में योग दिवस शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में महालेखाकार कार्यालय के अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों सहित सौ से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
योग दिवस शिविर का आयोजन ईशा फाउंडेशन के सहयोग से किया गया था, जिसके समर्पित स्वयंसेवकों ने योग सत्रों को सुगम बनाया। इस शिविर का उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता फैलाना तथा विभिन्न योग अभ्यासों और तकनीकों के माध्यम से प्रतिभागियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। योग दिवस पर आयोजित इस शिविर के आयोजन ने व्यक्ति एवं समाज के समग्र विकास की दिशा में योग के महत्व को प्रतिपादित किया।
इस अवसर पर महालेखाकार श्री राजीव कुमार सिंह ने ईशा फाउंडेशन के समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त किया और प्रतिभागियों के सक्रिय योगदान की सराहना की। प्रधान महालेखाकार श्री प्रवीन्द्र यादव ने जीवन शैली को उत्तम बनाए रखने में योग के महत्व को उजागर किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *