ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग स्थगित, 2 महीने बाद फिर होगी शुरू

उत्तराखंड में बारिशों का दौर जारी हो चुका हैं। इसी बीच चार लग्जरी गाड़ियां हरिद्वार गंगा में बहकर हरकी पैड़ी पहुंच गई। वहीं एक जुलाई यानी आज से रिवर राफ्टिंग दो महीने के लिए जुलाई और अगस्त के लिए बंद हो गई है। बता दें कि अब सीधे एक सितम्बर से  रिवर राफ्टिंग दुबारा शुरू हो जाएगी।

Uttarakhand News: रिवर राफ्टिंग स्थगित

दरअसल प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक जुलाई से राफ्टिंग सेवा बंद कर दी गई है। वैसे तो ये खबर रोमांच का मज़ा लेने वालों को निराश करेगी पर उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुई ये फैसला लिया गया हैं। इन दो महीनों में पहाड़ों पर भारी वर्षा के कारण नदियाँ उफान मारने लगती है जिससे नदियों में दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है।  नदी के जलस्तर को देखते हुए 30 अगस्त तक कौड़ियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस से रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया जाता है।

चार लाख से अधिक पर्यटकों ने की राफ्टिंग

राफ्टिंग स्थानीय रोजगार का एक अच्छा माध्यम है, ऋषिकेश में राफ्टिंग लगभग तीस साल पहले शुरू हुई थी और अब यह देशभर में प्रख्यात है।

हर वर्ष यहाँ लाखों पर्यटक राफ्टिंग करने आते हैं। इस सीजन में लगभग सवा चार लाख पर्यटकों ने राफ्टिंग का लुफ्त उठाया। जिसके चलते स्थानीय कारोबारियों को जमकर मुनाफा हुआ है। वर्तमान में ढाई सौ से अधिक कंपनियों की लगभग साढ़े छह सौ राफ्ट संचालित हो रही हैं। करीब 10 हजार लोग सीधे और इससे अधिक लोग अप्रत्यक्ष रूप से इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और अपनी जीविका चला रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *