Breaking
3 Dec 2024, Tue

उत्तराखंड: पूर्णागिरि धाम जा रहे श्रद्धालुओं की जीप नाले में बही, नाबालिग लड़की की मौत, 2 लापता

चंपावत/देहरादून: उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित पूर्णागिरि धाम की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की एक जीप के शुक्रवार को बारिश से उफनाए एक नाले में बह जाने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि किरौड़ा नाले के तेज बहाव में बही जीप में सवार दो अन्य श्रद्धालु लापता हैं, जिन्हें ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि हादसे के समय वाहन में 9 लोग सवार थे। अधिकारी ने बताया कि 5 घायलों का टनकपुर उप जिलाचिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। चंपावत के स्थानीय विधायक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को तेजी से राहत एवं बचाव के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना का शिकार हुए श्रद्धालु ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा के रहने वाले थे।अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान 14 वर्षीय बलविंदर कौर के रूप में हुई है, जबकि घायलों में मृतका की छोटी बहन सीमा (5) के अलावा दो सगी बहनें पवनदीप कौर और अमनदीप कौर, 12 वर्षीय गीता कठैत और जीप चालक उवैश (20) शामिल हैं। दुर्घटनाग्रस्त जीप में सवार 58 वर्षीय प्रह्लाद सिंह को हादसे में चोट नहीं आई और वह अपने घर लौट गए। उपजिलाधिकारी के मुताबिक, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। घटना को देखते हुए शारदा बैराज पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *