यह दो दिवसीय साहित्यिक और कलात्मक उत्सव न केवल देहरादून की सांस्कृतिक पहचान को उजागर करेगा, बल्कि यह शहर के रचनात्मक समुदाय को राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान दिलाने का माध्यम बनेगा।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख हस्तियों में मेजर जनरल जी.डी. बख्शी, डॉ. अद्वैता काला, श्री दीपक वोहरा, मून मून सेन, डॉ. अलोका दासगुप्ता नियोगी, श्री रोबिन्दर सचदेव, डॉ. रूबी गुप्ता, डॉ. हरिका राजेश कुमार, मधुलिका लिडल, रूपा सोनी और मानस लाल शामिल हैं।
यह आयोजन निश्चित रूप से देहरादून के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा।
पत्रकार वार्ता में जूही मेहरोत्रा सोनी संजीव शर्मा भी मौजूद रहे।
अलोका नियोगि
फेस्टिवल डिरेक्टर
द लिटरेरी टेबल (TLT)
एक पहल – आरोग्य वेलबीइंग ट्रस्ट
