Breaking
3 Dec 2024, Tue

केंद्रीय मंत्री श्री केपी गुर्जर ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

-देहरादून के आईटीबीपी में आयोजित हुआ रोज़गार मेला

-मेले में 113 से अधिक युवाओं को भेंट किये गए नियुक्ति पत्र

देहरादून : सोमवार को देहरादून के सीमद्वार स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) सीमाद्वार में रोज़गार मेला 2024 का आयोजना किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रहे भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री, विधुत एवं भारी उधोग मंत्रालय श्री कृष्ण पाल गुर्जर। विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित राज्यों के 46 केन्द्रों पर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य के साथ रोजगार मेलों का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री गुर्जर ने विभिन केंद्रीय सेवाओं में चयनित 113 से अधिक युवाओं को नियुक्तिपत्र सौंपे। अपने संबोधन में श्री गुर्जर ने कहा कि केन्द्र सरकार का लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव से पहले देश भर के 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चयनित युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा और उसके बाद उनकी तैनाती की जायेगी।

इन विभागों में हुआ चयन

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल , सीमा सुरक्षा बल , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल , केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल , सशस्त्र सीमा बल , असम राइफल्स, राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी , भारतीय खाद्य विभाग , राजस्व , स्वास्थ्य , श्रमिक , रक्षा , दिल्ली पुलिस , फायनेंस एवं डाक सेवा विभाग।

इससे पहले सोमवार को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। कार्यक्रम के अंत में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को नवनियुक्त युवाओं ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से आज युवा विकसित भारत के संकल्प को प्राप्त करने के लिए प्रेरित हो रहा है।

इस अवसर पर श्री संजय गुंज्याल, भारतीय पुलिस सेवा , महानिरीक्षक , उत्तरी सीमांत , श्री रमाकांत शर्मा , उप महानिरीक्षक , उत्तरी सीमांत , श्री आर.एस. राणा , उप महानिरीक्षक , उत्तरी सीमांत , श्री पवन मलिक , उप महानिरीक्षक , उत्तरी सीमांत , भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल देहरादून , श्री मनु महाराज , भारतीय पुलिस सेवा , उप महानिरीक्षक, देहरादून श्री पीयूष पुष्कर, सेनानी, 23 वीं वाहिनी एवं नव नियुक्त युवा उपस्थित थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *