रायपुर विधायक उमेश शर्मा ( काऊ) जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ” हर घर तिरंगा ” अभियान को सफल बनाने के लिए आज एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। विधायक जी के नेतृत्व में यह तिरंगा अभियान मिनी स्टेडियम अजबपुर कलां से शुरू होकर रेवती नर्सिंग होम से होते हुए हिम पैलेस होटल, फवारा चौक, विधानसभा सभा चौक से होते हुए मिनी स्टेडियम अजबपुर कलां में संपन्न हुई। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों का प्रसारण किया। विधायक उमेश शर्मा (काऊ ) जी ने ” भारत माता की जय”, ”बंदेमातरम” के नारों की गूँज से पूरे स्टेडियम को तिरंगामय बना दिया।
आज वहीं विभिन्न स्थानों पर भी तिरंगा यात्रा आयोजित की गई।